खेतो में ग्वार काट रही युवती पर कटटे से किया फायर
युवती के शरीर पर कई जगह लगे छर्रें
गंभीर स्थिति में डाॅक्टरों ने किया ग्वालियर रैफर
डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरगंवा और बेलगाढा के बीच खेतों में ग्वार काट रही एक युवती व उसके भाई पर पुरानी रंजिश के चलते बघेल समुदाय के 5 लोगो ने मिलकर लाठियों से हमला कर दिया और जान से मारने की नियत से कटटे से फायर किए जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई उसके शरीर के कई हिस्से में छर्रें लग जाने से गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल में डाॅक्टर डी.सी. आर्य द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ग्वालियर रैफर कर दिया घटना की जानकारी लगते ही पिछोर पुलिस मौके पर पंहुची और घायल को पुलिस वाहन मे सिविल अस्पताल लेकर आई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया कृष्णा उर्फ करिश्मा पुत्री अभय सिंह रावत 18 वर्ष अपने भाई गंधर्व रावत के साथ खेतो में ग्वालियर काट रही थी इसी बीच बेलगाढा गांव के आरोपी हरलाल, रामदीन, रामनिवास, बंटी और शोभा ने बहन-भाई पर लाठियों से तावडतोड हमला कर दिया जिस हमले में गंधर्व गंभीर रूप से घायल हुआ जान से मारने की नियत से कटटे से फायर किए जिस फायरिंग में करिशमा के शरीर के कई हिस्सेा पर छर्रें जा लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने घायल अवस्था में युवती कृष्णा उर्फ करिश्मा को घायल अवस्था में पुलिस वाहन से सिविल अस्पताल पंहुचाया जहां अस्पताल में करिश्मा को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर डी.सी. आर्य ने एंबुलेंस से ग्वालियर ट्रामा सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
इनका कहना........
अभय सिंह रावत की पुत्री और पुत्र खेतो में ग्वार काट रहे थे पुरानी रंजिश के चलते बघेल समाज के 5 लोगो ने ग्वार काटने से मना किया जिस पर विवाद हुआ विवाद गहराते देख पांचो आरेापियो ने भाई-बहन पर लाठियों से हमला करते हुए हत्या के प्रयास से कटटे से फायर किया जिस फायरिंग में करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गई और भाई भी घायल है पुलिस ने कृष्णा उर्फ करिश्मा की तहरीर पर सभी आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सुरेन्द्र सिंह कुशवाह (पिछोर थाना प्रभारी)